Skip to main content

कैसे अपडेट रहे क्रिकेट से फ्री में | Join update of cricket free


वैसे तो दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नही है फ़िलहाल भारत में ही गांव-गांव बच्चा-बच्चा क्रिकेट की बारीकियो की समझ रखता है। जब बात भारतीय क्रिकेट मैच की हो तो हर वर्ग क्रिकेट से अपडेट रहना चाहता है।

आज के भागदौड़ के दौर में हर मैच देख पाना तो संभव नही है । फिर भी लाइव क्रिकेट स्कोर जानना चाहते ही हैं। लाइव क्रिकेट देखने का सबसे अच्छा ऑप्शन आपका स्मार्ट फोन है। जिस पर आप फटाक से न्यूज़ साईट को खोलकर लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल सिम कार्ड में डेटा पैक तो होना ही चाहिए अगर डेटा पैक नहीं है, तो नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर एसएमएस द्वारा लाइव क्रिकेट स्कोर देखने की सुविधा देते हैं। लेकिन उसके लिए प्रति एसएमएस चार्ज या प्रति सप्ताह/महीना के लिए चार्ज लेते हैं।

फ़िलहाल इन सब चीजो छोड़ देते हैं। और असली मुद्दे पर आते हैं। अब देखे लाइव क्रिकेट स्कोर और रहे क्रिकेट के हर खबर से अपडेट साथ ही पढ़े देश दुनिया के ताजा समाचार और पढ़े बॉलीवुड की छोटी बड़ी खबरे वो भी फ्री हिंदी में ।


लाइव क्रिकेट स्कोर देखने के लिए बस आपको इतना करना है।
  • आपके मोबाइल में एयरटेल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर का एक्टिव सिम कार्ड होना चाहिए।
  • इंटरनेट सेटिंग ठीक से इंस्टॉल हो।
  • मोबाइल का ब्राउज़र ओपन कीजिये।
  • url एड्रेस में http://m.airtellive.com, या  http://one.airtel.in/iportal/index.html टाइप कीजिये।
  • ok, go बटन दबाइये।
बस कुछ सेकेण्ड में एयरटेल पोर्टल पेज खुल जायेगा।

नोट - ध्यान दे आपके सिम कार्ड अकाउंट में 0 बैलेंस होना चाहिए । यदि आपके सिम कार्ड अकॉउंट में बैलेन्स रहेगा तो 10पैसे/10kb 2G या 3G के हिसाब से अमाउंट कट जायेगा ।
हम आपको सलाह देते हैं। कि आप यदि फ्री में स्कोर देखना चाहते हैं। तो आपके मोबाइल सिम कार्ड में बैलेन्स नही होना चाहिए।

टिप - airtellive.com से आप फ्री में स्नैपशॉट की मदद से वालपेपर , फोटो भी ले सकते हैं।

Comments

  1. Stay Up To Date With the current sports news headlines and live cricket khel samachar, latest updates from Cricket, Tennis, Football, badminton. Get live scores, schedules, match results, latest sports photos and videos at MNewsindia. Live Cricket Khel Samachar | ताजा क्रिकेट खेल समाचार

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

विद्युत सम्बन्धी सावधानियाँ एवं विद्युत शॉक लगने पर प्राथमिक उपचार

इस लेख में हम आपसे साझा कर रहे हैं, घरों में विद्युत् सम्बन्धी क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए और यदि किसी को विद्युत् शॉक लगता है तो प्राथमिक उपचार कैसे करें। electric shock आज के आधुनिक युग में हमारे घरो में तमाम तरह के विद्युत् उपकरण होते हैं। लेकिन बिना विद्युत् धारा के सभी विद्युत् उपकरण किसी काम के नही है। हमारे घरो में आमतौर पर 220-230 वोल्ट्स विद्युत् धारा की सप्लाई होती है। विद्युत् के प्रति हमे बिल्कुल भी लापरवाह नही होना चाहिए। यह हमारे लिए जितना ही लाभदायक है, उतना ही खतरनाक भी है। विद्युत् शॉक लगने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है। विद्युत् शॉर्टशर्किट होने से घरों में आग लग सकती है। विद्युत् सम्बन्धी निम्नलिखित सावधानियाँ बरतनी चाहिए- घरों की वायरिंग करवाते समय ही हमे विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। वायरिंग करवाते समय यह सुनिश्चित कर ले कि जो भी सामान वायरिंग में लगाया जा रहा है वह 'ISI' मार्क वाले हों। घरो की वायरिंग अच्छे इलेक्ट्रीशियन से करवायें या किसी इलेक्ट्रिक ठेकेदार से वायरिंग करवा रहे हैं, तो ठेकेदार के पिछले किये हुए काम का रिकार्ड देखे। वायरिंग स

कैसे क्यू आर कोड बनाएँ एंड्रॉयड मोबाइल से । How to Generate qr code from android mobile

How to Generate qr code from android mobile QR कोड एक मशीनी पठनीय ऑप्टिकल लेबल है। जिसमे किसी सामग्री से सम्बंधित जानकारी संग्रहीत रहती है। QR कोड एक काले रंग का आड़े-तिरछे लाइन, बिंदुओं और सफेद पृष्ठ भूमि वाला चौकोर जैसा होता है। QR कोड तेजी से पठनीय और अधिक सग्रहण झमता के कारण जल्दी लोकप्रिय हो गयी। QR कोड को स्मार्ट फोन के कैमरों एवं स्कैनरो द्वारा आसानी से पढ़ा जा सजता है। QR कोड को आसानी से स्मार्ट फोन से बारकोड ऍप्लिकेसन के द्वारा जनरेट किया जा सकता है। QR कोड का चलन समाचार पत्रो में उत्पादों के विज्ञापनों एवं उपभोक्ता उत्पादों में दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। स्मार्ट फोन में URL टाइप करने की अपेक्षा QR कोड में संग्रहीत URL जल्दी से एक्सेस कर सकते हैं। 

यात्रा के दौरान बड़े काम का गूगल ट्रांसलेटर ।

Google Translate अगर आप यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके स्मार्ट फोन में गूगल ट्रांसलेटर तो होना ही चाहिए। क्योंकि जब कहीं हम ऐसी जगह की यात्रा पर गए होते हैं, जहां की भाषा हमारे समझ में नही आती है, तब उस जगह पर घूमने में हमे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।