Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2015

विद्युत सम्बन्धी सावधानियाँ एवं विद्युत शॉक लगने पर प्राथमिक उपचार

इस लेख में हम आपसे साझा कर रहे हैं, घरों में विद्युत् सम्बन्धी क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए और यदि किसी को विद्युत् शॉक लगता है तो प्राथमिक उपचार कैसे करें। electric shock आज के आधुनिक युग में हमारे घरो में तमाम तरह के विद्युत् उपकरण होते हैं। लेकिन बिना विद्युत् धारा के सभी विद्युत् उपकरण किसी काम के नही है। हमारे घरो में आमतौर पर 220-230 वोल्ट्स विद्युत् धारा की सप्लाई होती है। विद्युत् के प्रति हमे बिल्कुल भी लापरवाह नही होना चाहिए। यह हमारे लिए जितना ही लाभदायक है, उतना ही खतरनाक भी है। विद्युत् शॉक लगने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है। विद्युत् शॉर्टशर्किट होने से घरों में आग लग सकती है। विद्युत् सम्बन्धी निम्नलिखित सावधानियाँ बरतनी चाहिए- घरों की वायरिंग करवाते समय ही हमे विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। वायरिंग करवाते समय यह सुनिश्चित कर ले कि जो भी सामान वायरिंग में लगाया जा रहा है वह 'ISI' मार्क वाले हों। घरो की वायरिंग अच्छे इलेक्ट्रीशियन से करवायें या किसी इलेक्ट्रिक ठेकेदार से वायरिंग करवा रहे हैं, तो ठेकेदार के पिछले किये हुए काम का रिकार्ड देखे। वायरिंग स

जाने कैसे बनाये अपने स्मार्ट फोन को वायरलेस माउस और कीबोर्ड

अगर आप वायर्ड माउस से ऊब चुके हैं, और वायरलेस माउस खरीदना चाहते हैं, तो क्यों ना आप अपने स्मार्ट फोन को ही वायरलेस माउस और कीबोर्ड बना दें। और दूर बैठे ही उंगलियो से अपने लैपटॉप को कंट्रोल करें। इसका एक और फायदा यह है कि आपको अलग से माउस कैरी करना नही पड़ेगा।

यात्रा के दौरान बड़े काम का गूगल ट्रांसलेटर ।

Google Translate अगर आप यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके स्मार्ट फोन में गूगल ट्रांसलेटर तो होना ही चाहिए। क्योंकि जब कहीं हम ऐसी जगह की यात्रा पर गए होते हैं, जहां की भाषा हमारे समझ में नही आती है, तब उस जगह पर घूमने में हमे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

Adblock Plus ब्राउज़र से बिना ad देखे अपने Android मोबाइल से करें इंटरनेट ब्राउज़िंग।

जब से एंड्रॉयड मोबाइल मार्केट में आया है, तब से मोबाइल इंटरनेट का रूप ही बदल गया है। पहले के मोबाइल डिवाइसेस से हम मोबाइल साइटे ही एक्सेस कर सकते थे लेकिन आज के स्मार्ट मोबाइल फोन से बड़ी-बड़ी वेबसाइटें ब्राउज कर सकते हैं।

कैसे देखे एंड्रॉयड मोबाइल का IMEI नम्बर, wi-fi MAC एड्रेस, IP एड्रेस | How to see IMEI number, WI-FI MAC address, IP address of Android Mobile

क्या है IMEI नम्बर ? इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट इडेन्टिटी सन्झेप में ( IMEI) नम्बर संख्यात्मक मोबाइल उपकरण संख्या होती है। प्रत्येक मोबाइल के लिए IMEI नम्बर अलग-अलग होते हैं। लेकिन प्रत्येक मोबाइल का IMEI नम्बर 15 अंको का होता है। IMEI नम्बर मोबाइल उपकरण मॉडल, मूल और डिवाइस का सीरियल नम्बर का संयुक्त रूप होता है।

कैसे क्यू आर कोड बनाएँ एंड्रॉयड मोबाइल से । How to Generate qr code from android mobile

How to Generate qr code from android mobile QR कोड एक मशीनी पठनीय ऑप्टिकल लेबल है। जिसमे किसी सामग्री से सम्बंधित जानकारी संग्रहीत रहती है। QR कोड एक काले रंग का आड़े-तिरछे लाइन, बिंदुओं और सफेद पृष्ठ भूमि वाला चौकोर जैसा होता है। QR कोड तेजी से पठनीय और अधिक सग्रहण झमता के कारण जल्दी लोकप्रिय हो गयी। QR कोड को स्मार्ट फोन के कैमरों एवं स्कैनरो द्वारा आसानी से पढ़ा जा सजता है। QR कोड को आसानी से स्मार्ट फोन से बारकोड ऍप्लिकेसन के द्वारा जनरेट किया जा सकता है। QR कोड का चलन समाचार पत्रो में उत्पादों के विज्ञापनों एवं उपभोक्ता उत्पादों में दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। स्मार्ट फोन में URL टाइप करने की अपेक्षा QR कोड में संग्रहीत URL जल्दी से एक्सेस कर सकते हैं। 

कुछ लोकप्रिय सामाजिक नेटवर्किंग सेवायें | Some Famus social site services

फेसबुक (Facebook) - फेसबुक सर्वाधिक लोकप्रिय  सामाजिक नेटवर्किंग सेवा प्रदाता कम्पनी है। यह अपने सदस्यों को निःशुल्क अपने मित्रो, परिवार और परिचितों के साथ सम्पर्क बनाये  रखने की सुविधा देती है। फेसबुक के उपयोक्ता इस विशाल नेटवर्क पर विभिन्न विषयों पर संवाद स्थापित करते है। फेसबुक की स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने सन् 2004 में की थी। मार्क जुकरबर्ग हार्वड विश्वविद्यालय के कस छात्र थे। फेसबुक बहुत तेजी से लोकप्रिय होती चली गयी। आज फेसबुक दुनिया के अनेक देशों सहित अनेक भाषाओं में सेवा प्रदान कर रही है।

IndPay एंड्रॉयड एप्लीकेसन सभी भारतीय बैंक ग्राहकों के लिए ।

IndPay के बारे में। IndPay एक बैंकिंग एंड्रॉयड ऍप्लिकेसन है, जो सभी भारतीय बैंको को सपोर्ट करता है।  यह ऍप्लिकेशन कहीं भी किसी भी समय भारतीय बैंक ग्राहकों के लिए बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। जो भी बचत खाते वाले भारतीय बैंक ग्राहक  इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग कर रहे हैं। वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग नही कर रहे हैं। वे www.indianbank.net.in पर जाकर अपने ATM कार्ड का प्रयोग करके मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और बहुत जल्द मोबाइल बैंकिंग के लिए सक्रिय हो जायेगें।

कैसे पाएं facebook लॉग-इन नोटिफिकेशन sms के द्वारा | How to find Facebook Login Alert Notification

  How to find Facebook Login Alert Notification फेसबुक आज लोगो के लिए जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। आम लोगों से लेकर खास तक, निजी कम्पनियों से लेकर सरकारी विभाग तक, फेसबुक पर खाता बनाये हुए हैं। फेसबुक के जरिये उपयोक्ता अपने मित्रो और परिवार से संपर्क में रहते हैं। निजी कम्पनियां अपने उपभोक्ताओं से फेसबुक के जरिये सम्पर्क में बने रहते हैं। यही नही राजनीतिक पार्टियां पार्टी के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता को जोड़ने के लिए फेसबुक का सहारा ले रहीं हैं। छात्र , छात्राएं समाचार पत्रो एवं पाठ्य सामग्री, पेजो को लाइक कर शिक्षा की ओर अग्रसर हैं।

कैसे तेज टाइप करे हिंदी एंड्रॉयड मोबाइल से।

Google Hindi Input आज के इंटरनेट युग में हर उम्र के लोग सोशल साईट से जुड़े हैं। हर कोई अपने विचार सोशल साईट के जरिये लोगो तक पंहुचाना चाहते हैं। आम लोग से लेकर खास तक सभी सोशल साईट पर पोस्ट अपडेट करना हो या ईमेल मैसेजिंग करना हो  सभी  अपने स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं। अगर हम पोस्ट अपने  भाषा में करते है तो हमारा पोस्ट और रुचिकर हो जाता है, क्योंकि अगर हम कोई भी लेख या विचार को लिखने के लिए अपने भाषा का प्रयोग करते हैं, तो हम उसे और बेहतर ढंग से लिख सकते हैं। लेकिन लिखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है 'कीबोर्ड' जिसकी मदद से हम डेटा इनपुट करते हैं। हिन्दी टाइपिंग के लिए हिंदी कीबोर्ड उपलब्ध है, फिर भी अंग्रेजी अक्षर टाइप करना हिंदी अक्षर टाइप करने की अपेक्षा आसान है। इसीलिए हम हिंदी भाषा को अंग्रेजी कीबोर्ड से टाइप करते हैं।  जैसे - यदि हमे 'नमस्ते' टाइप करना हुआ तो हम अंग्रेजी कीबोर्ड से 'NMSTE' टाइप करते हैं।

जाने कैसे रिमूव करे जीमेल अकॉउंट एंड्रायड मोबाइल से | How to remove gmail account from android mobile

जब हम कोई एंड्रॉयड मोबाइल खरीदते हैं, तो ईमेल अकॉउंट से साइन-इन तो जरूर करते हैं। क्योंकि ईमेल अकॉउंट साइन-इन के बिना हम न तो गूगल मैप एक्सेस कर सकते हैं और न ही प्ले स्टोर से ऍप्लिकेसन डाउनलोड कर सकते हैं। यदि हम अपना मोबाइल बेचना चाहें तो हमे अपना ईमेल अकाउंट रिमूव तो करना ही होगा। नही तो उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। या आपने अपने फ्रेंड के मोबाइल में अपने ईमेल अकॉउंट से लॉग-इन किया है और आप जीमेल अकॉउंट रिमूव करना चाहते हैं, तो आप आसानी से ईमेल रिमूव कर सकते हैं।

गूगल के ऑटो फोटोज बैकअप और सिंक से अपने फोटो और वीडियो को हमेशा रखे सुरक्षित | How to get auto backup and sync my photos and videos

जब आप किसी शादी समारोह में जाते हैं तो फ़ोटो तो जरूर खींचते होंगे या कहीं यात्रा पर गए तो वहाँ के दर्शनीय स्थलो को तो आप जरूर मोबाइल कैमरे में कैद करते होंगे। क्या आप उन पलों को सहेज कर रखना चाहते हैं, जिन्हें आपने अपने एंड्रायड मोबाइल के कैमरे में कैद कर रखे है। यदि हाँ तो आप भी ऑटो बैकअप एंड सिंक को इनेबल करके अपने फोटो और वीडियो को गूगल फोटोज पर सुरक्षित रख सकते हैं। दोस्तों जब हमारा फोन कोई और लेता है तो कभी-कभी उनके गलती से मेमोरी कार्ड फॉर्मेट हो जाती तो हमारे द्वारा शूट किये गए फोटोज और वीडिओज़ डिलीट हो जाते हैं, या अगर हमारा फोन कंही चोरी हो गया तो हमारे फोटोज भी नहीं मिलती है, और हमे दुःख तो होता है।

जाने कैसे पायें यूनिक इ-मेल एड्रेस मुफ़्त में । How to get unique e-mail address for free

क्या आप इंजीनियर हैं और आप ईमेल एड्रेस जैसे - username@email.com यूज करते हैं, यदि हाँ तो अब बदल लीजिये अपना ई-मेल और पाएं अपने प्रोफेशन से जुड़े ईमेल एड्रेस जैसे - आप इंजीनियर हैं तो username@engineer.com, यदि आप डॉ. है तो username@dr.com या आप कंसलटेंट हैं तो username@consultant.com ऐसे ही ढेरो ईमेल डोमेन उपलब्ध वो भी फ्री। हाँ आज हम बात कर रहे हैं, ई संचार के लिए सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाले ईमेल की जो आज के युग में लोगो के लिए एक खास पहचान बनाती है। विजिटिंग कार्ड हुआ या आप कोई फॉर्म फिलअप कर रहे है। आज के दौर में हर जगह आपका ईमेल एड्रेस काम आता है। अगर आपका ईमेल एड्रेस आपके प्रोफेशन पर फिट बैठता हो तो, यह आपका एक्सप्रेशन और बढा सकता है। अब चुनिए  200 डोमेन नेम से अपना यूनिक ईमेल एड्रेस www.mail.com पर और बनाये अपने प्रोफेशन को और भी शानदार।

यूट्यूब के ऑफ़लाइन फीचर से देखे बिना इंटरनेट कनेक्शन के वीडियो । Watch youtube videos offline

दोस्तों यूट्यूब के वीडियो समुन्दर से तो आप परिचित ही हैं । जहाँ आप करोड़ों वीडियोज मुफ़्त देख सकते हैं। यूट्यूब के वीडियो समुन्दर में बॉलीवुड से लेकर टीवी सिरियल तक, हॉलीवुड से लेकर रेसलिंग तक, स्पोर्ट्स से लेकर मैजिक शो तक, लाखो, करोड़ो वीडियो देखने को मिल जाएंगी। बस इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। अगर कोई वीडियो आपको पसन्द आ जाये और आप उसे बार-बार देखना चांहे , तो आप जितनी बार वीडियो स्ट्रीम करेंगे उतनी बार प्रति वीडियो के हिसाब से आपका डेटा ख़त्म होगा। जरा सोंचिये आपके मोबाइल MB डेटा एक बार कटे आप वीडियो को जितनी बार चांहे उतनी बार देखे तो कितना अच्छा होगा।  यस अब यूट्यूब एप्लीकेसन ऑफ़लाइन फीचर से वीडियो को एक बार डाउनलोड करो और जितनी बार चाहो उतनी बार देखो। 

जाने कैसे गूगल सर्च टूल की मदद से सटीक सामग्री ढूंढ़े | How to search correct content by using google search tools

Smart fone  दोस्तों जब हम गूगल पर कोई भी सामग्री खोजते हैं तो हमारे द्वारा खोजे गए सामग्री के बहुत सारे सामग्री सर्च रिजल्ट में आ जाते हैं। अब इतने सारे सामग्री में आपके द्वारा खोजे गए समग्री को सर्च रिजल्ट में भी खोजना पड़ता है। कभी-कभी हमे सर्च रिजल्ट के कई पेज खोलने पड़ जाते हैं। फिर भी हमे सटीक उत्तर नही मिलता है। कभी-कभी हमारे द्वारा खोजे गए सामग्री के नाम से मिलते जुलते बहुत सारे रिजल्ट आ जाते । उदाहरण के तौर पर अगर हम भारत में किसी निजी कम्पनी को गूगल पर खोज रहे हैं तो गूगल सर्च इंजन उसी नाम से दुनिया भर के कम्पनियों को सर्च रिजल्ट में देता क्योंकि गूगल डिफाल्ट सर्च इंजन पूरी दुनिया के वेबसाइटों को क्रुवेल करता है। फिर खोजे गए सामग्री के नाम से पूरी दुनिया के सामग्री दिखता है।

जाने iSwipe की मदद से कैसे बनाये एंड्रॉयड मोबाइल को और भी ज्यादा स्मार्ट । How to enable iSwipe for use faster android mobile

इस तरीके को अपना कर अब और तेजी से एक्सेस कर सकेंगे एंड्रॉयड एप्लीकेसन बिना मेनू खोले। हम जब एंड्रॉयड फोन पर कोई एप्लीकेसन चला रहे होते है। तब हमें  किसी दूसरे एप्लीकेसन खोलने की खोलने जरूरत पड़े तो हम पहले एप्लीकेसन को बिना बन्द किये दूसरा एप्लीकेसन खोल सकते है। इसके लिए हमे पहले होम बटन टच करना होगा फिर स्क्रीन पर दिए मेनू बटन को टच करना होगा उसके बाद जो एप्लीकेसन हमे खोलना है उस एप्लीकेसन को टच करना होगा। जैसे - अगर हम फेसबुक एप्लीकेसन चला रहे हैं। और हमे ब्राउज़र को खोलना  हुआ तो हम पहले होम बटन खोलेंगे फिर मेनू बटन टच करना होगा उसके बाद मेनू में ब्राउज़र एप्लीकेसन टच करना होगा। एंड्रॉयड में तो एडवांटेज तो है कि हम पहला एप्लीकेसन बन्द किये बिना दूसरा , तीसरा एप्लीकेसन भी खोल सकते हैं। लेकिन इस एडवांटेज को कैसे मोर एडवांटेज बनाये कैसे चलो अब संस्पेंस खत्म करते हैं। हम बात कर रहे हैं , बिना होम बटन टच किये और बिना मेनू में गए दूसरा एप्लीकेसन कैसे खोले। मतलब अब आप iSwipe की मदद से एक एप्लीकेसन से डायरेक्ट दूसरे एप्लीकेसन में जा सकते हैं और फिर मेनू खोले बिना वापस पहले ऍप्ल

कैसे अपडेट रहे क्रिकेट से फ्री में | Join update of cricket free

वैसे तो दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नही है फ़िलहाल भारत में ही गांव-गांव बच्चा-बच्चा क्रिकेट की बारीकियो की समझ रखता है। जब बात भारतीय क्रिकेट मैच की हो तो हर वर्ग क्रिकेट से अपडेट रहना चाहता है। आज के भागदौड़ के दौर में हर मैच देख पाना तो संभव नही है । फिर भी लाइव क्रिकेट स्कोर जानना चाहते ही हैं। लाइव क्रिकेट देखने का सबसे अच्छा ऑप्शन आपका स्मार्ट फोन है। जिस पर आप फटाक से न्यूज़ साईट को खोलकर लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल सिम कार्ड में डेटा पैक तो होना ही चाहिए अगर डेटा पैक नहीं है, तो नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर एसएमएस द्वारा लाइव क्रिकेट स्कोर देखने की सुविधा देते हैं। लेकिन उसके लिए प्रति एसएमएस चार्ज या प्रति सप्ताह/महीना के लिए चार्ज लेते हैं। फ़िलहाल इन सब चीजो छोड़ देते हैं। और असली मुद्दे पर आते हैं। अब देखे लाइव क्रिकेट स्कोर और रहे क्रिकेट के हर खबर से अपडेट साथ ही पढ़े देश दुनिया के ताजा समाचार और पढ़े बॉलीवुड की छोटी बड़ी खबरे वो भी फ्री हिंदी में ।

एंड्रॉयड मोबाइल से कैसे ले स्नैपशॉट । How to take snapshot from android mobile

मित्रों एंड्रॉयड स्मार्ट मोबाइल फोन का यूँ ही नही युवाओं में क्रेज बढ़ा बल्कि इसके अनेक खासियत की वजह से युवाओं में एंड्रॉयड का क्रेज है । इसी तरह इसकी एक और खासियत है , जिससे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के स्क्रीन का स्नैपशॉट ले सकते है । यदि आप फेसबुक या दूसरे सोशल साईट सर्फ कर रहे है और आप कोई फ़ोटो को sd कार्ड में सेव करना चाहते है। या कोई आर्टिकल सेव करना चाहते है या स्टूडेंट स्टडी मटेरियल सेव करना चाहते हैं, तो स्नैपशॉट आपके काम आ सकता है और आप फटाफट स्क्रीन का स्नैपशॉट ले सकते है । स्नैपशॉट PNG फॉर्मेट में आपके मोबइल के स्क्रीन रेज्युलेसन की झमता में सेव हो जायेगी।

अब इस्तेमाल करे अपना स्मार्ट फोन डिजिटल वॉलेट की तरह | digital valet

एक जमाना था जब फोन सिर्फ बात करने के लिए ही जाना जाता था । आज के दौर के स्मार्ट फोन न ही केवल बातचीत करने के लिए है बल्कि आप इसे अपने हर तमाम छोटी बड़ी जरूरतों के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है। इसी तर हमारी एक जरूरत है वॉलेट ! अब आपका वॉलेट सिर्फ वॉलेट न रहा, बल्कि यह डिजिटल भी हो गया है । आज हम बात कर रहे है, डिजिटल वॉलेट की जिसके उपयोग से आप स्मार्ट फोन के स्मार्ट यूजर तो बनेंगे ही साथ ही साथ आपका कीमती समय भी बचेगा। डिजिटल वॉलेट के इस्तेमाल से आपको एक और अडवांस्ड मिलता है, अगर आप कम्पनियों द्वारा दिए गए प्रोमो कोड और ऑफर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पैसों का भी बचत होता है। आज के लेख में हम बात कर रहे है,  डिजिटल वॉलेट क्या है, कैसे इसका इस्तेमाल करे और कहाँ इसका इस्तेमाल करे।