Skip to main content

IndPay एंड्रॉयड एप्लीकेसन सभी भारतीय बैंक ग्राहकों के लिए ।


IndPay के बारे में।
IndPay एक बैंकिंग एंड्रॉयड ऍप्लिकेसन है, जो सभी भारतीय बैंको को सपोर्ट करता है।  यह ऍप्लिकेशन कहीं भी किसी भी समय भारतीय बैंक ग्राहकों के लिए बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। जो भी बचत खाते वाले भारतीय बैंक ग्राहक  इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग कर रहे हैं। वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जो ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग नही कर रहे हैं। वे www.indianbank.net.in पर जाकर अपने ATM कार्ड का प्रयोग करके मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और बहुत जल्द मोबाइल बैंकिंग के लिए सक्रिय हो जायेगें।


कैसे करे IndPay सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन। 
जो भी ग्राहक रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं। वे पहले CIF नम्बर डालेंगे। CIF नम्बर डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करेंगे। OTP डालने के बाद आपको अपने नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग जो भी उपलब्ध हो  का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। नेटबैंकिंग को वरीयता देने के बाद आपको MPIN और MTPIN सेट करने के लिए कहा जायेगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ग्राहक लॉगइन कर सकते हैं।

IndPay में दिए जा रहे विशेषतायें।
  • बैलेन्स पूछताछ।
  • मिनी स्टेटमेंट।
  • बैंक के भीतर फण्ड ट्रांसफर।
  • NEFT और IMPS का उप्योग कर अन्य बैंक खातो में फण्ड ट्रांसफर करना।
  • बदले MPIN और MTPIN जैसे मूल्य वर्धित सेवाएँ।
कैसे डाउनलोड करे IndPay ऍप्लिकेशन।
IndPay ऍप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए अपने एंड्रॉयड मोबाइल के मेनू से प्ले स्टोर ऍप्लिकेशन खोले।  IndPay सर्च करें ।
इंस्टॉल लिंक टच करें।

Comments

Popular posts from this blog

गुप्त मोड के साथ निजी रूप से ब्राउज़ करना | Incognito Mode to browse privately

गुप्त मोड के साथ निजी रूप से ब्राउज़ करना यदि आप नहीं चाहते कि Google Chrome आपके द्वारा देखी गईं और डाउनलोड की गईं चीज़ों का रिकॉर्ड सहेजे, तो आप वेब पर गुप्त मोड में ब्राउज़ कर सकते हैं.

यात्रा के दौरान बड़े काम का गूगल ट्रांसलेटर ।

Google Translate अगर आप यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके स्मार्ट फोन में गूगल ट्रांसलेटर तो होना ही चाहिए। क्योंकि जब कहीं हम ऐसी जगह की यात्रा पर गए होते हैं, जहां की भाषा हमारे समझ में नही आती है, तब उस जगह पर घूमने में हमे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

कैसे अपडेट रहे क्रिकेट से फ्री में | Join update of cricket free

वैसे तो दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नही है फ़िलहाल भारत में ही गांव-गांव बच्चा-बच्चा क्रिकेट की बारीकियो की समझ रखता है। जब बात भारतीय क्रिकेट मैच की हो तो हर वर्ग क्रिकेट से अपडेट रहना चाहता है। आज के भागदौड़ के दौर में हर मैच देख पाना तो संभव नही है । फिर भी लाइव क्रिकेट स्कोर जानना चाहते ही हैं। लाइव क्रिकेट देखने का सबसे अच्छा ऑप्शन आपका स्मार्ट फोन है। जिस पर आप फटाक से न्यूज़ साईट को खोलकर लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल सिम कार्ड में डेटा पैक तो होना ही चाहिए अगर डेटा पैक नहीं है, तो नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर एसएमएस द्वारा लाइव क्रिकेट स्कोर देखने की सुविधा देते हैं। लेकिन उसके लिए प्रति एसएमएस चार्ज या प्रति सप्ताह/महीना के लिए चार्ज लेते हैं। फ़िलहाल इन सब चीजो छोड़ देते हैं। और असली मुद्दे पर आते हैं। अब देखे लाइव क्रिकेट स्कोर और रहे क्रिकेट के हर खबर से अपडेट साथ ही पढ़े देश दुनिया के ताजा समाचार और पढ़े बॉलीवुड की छोटी बड़ी खबरे वो भी फ्री हिंदी में ।